जीएसटी (Goods and Services Tax) काउंसिल की मंगलवार को हो रही बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पंजाब, दिल्ली के वित्त मंत्रियों कि बीच बहस छिड़ गई। बैठक के दौरान पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना किसी मुद्दे पर निर्मला सीतारमण से भिड़ गईं । इन दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी कि सरकार है।
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स, इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम करने के नियम सख्त करने पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा खाने-पीने की चीजें सस्ती करने, कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा डिनुटुक्सिमैब (dinutuximab) पर टैक्स छूट पर भी फैसला होने की उम्मीद है।