वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने, 'अशोक गहलोत पर कसा तंज' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने, ‘अशोक गहलोत पर कसा तंज’

शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुराने बजट भाषण को पढ़ने की आवाज

शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुराने बजट भाषण को पढ़ने की आवाज लोकसभा में भी सुनाई दी। लोक सभा में केंद्रीय बजट 2023-2024 पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान विधान सभा में हुए वाक्ये को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पर तंज कसती हुई नजर आई।
जवाब देते हुए अपनी बात रख रही थी
लोक सभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी एवं अन्य कई विपक्षी सांसदों की टोका-टाकी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अपनी बात रख रही थी। इसी बीच सदन में किसी सदस्य की तरफ से राजस्थान का जिक्र हुआ।
पिछले साल का बजट इस साल पढ़ रहे हैं
राजस्थान का जिक्र आते ही निर्मला सीतारमण ने प्रदेश की विधान सभा में हुई घटना को लेकर गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि वहां तो बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ रहे हैं। गहलोत पर अपने तंज को जारी रखते हुए सीतारमण ने आगे कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है और वे प्रार्थना करती हैं कि किसी के साथ भी ऐसा न हो कि वो पिछले साल का बजट भाषण पढ़ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।