Finance Minister निर्मला सीतारमण ने कहा- व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार है 'प्रतिबद्ध' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Finance Minister निर्मला सीतारमण ने कहा- व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार है ‘प्रतिबद्ध’

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से कहा कि मोदी सरकार सीमा शुल्क विभाग के

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से कहा कि मोदी सरकार सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों और व्यापाक समुदायों  समेत प्रत्येक हितधारक के लिए व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक तौर से प्रतिबद्ध है।
किसी वस्तु पर जीएसटी दरों में बढोतरी नहीं : निर्मला सीतारमण
सीतारमण ने यहां कस्टम्स हाउस में नए कार्यालय ‘वैगई’ की आधारशिला रखने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि व्यापार से जुड़ी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने पर सरकार काफी ध्यान दे रही है और इस दिशा में प्रगति भी देखी गई है। उन्होंने कहा कि नई इमारत के निर्माण के अलावा इन दिनों इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि इमारतों को बिजली की कम खपत करने वाला कैसे बनाया जाए।
GST Council: बजट से पहले निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, नहीं बढ़ाया गया टैक्स
सीतारमण ने कहा, ‘‘एक समय था जब हम सोचते थे कि हमें कार्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों और जरूरतों को देखते हुए बनाने हैं। आजकल हम देखते हैं कि हमारी इमारतें कैसे हरित और ऊर्जा की कम खपत करने वाली बनेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम कार्यालय बनाते हें तो आयात-निर्यात एजेंट, महिला अधिकारियों और उनके बच्चों को भी ध्यान में रखते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।