भाजपा-आरसएस का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहा हूं - मल्लिकार्जुन खड़गे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा-आरसएस का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहा हूं – मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुकाबला करने के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
खड़गे ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति ‘‘चिंताजनक’’ है तथा केंद्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी स्वायत्त संस्थाओं को ‘‘कमजोर करने’’का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहता हूं क्योंकि देश की हालत चिंताजनक है। भाजपा सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी स्वायत्त संस्थाओं को कमजोर कर रही है। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री अमित) शाह इस तरह से राजनीति कर रहे हैं कि जैसे देश में लोकतंत्र के लिए कोई जगह ही नहीं है। इसलिए, निर्वाचक मंडल (डेलीगेट) की सिफारिश पर मैं यह चुनाव लड़ रहा हूं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधियों से सहायता और समर्थन मिला है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता था, लेकिन इस्तीफा दे दिया क्योंकि मैं यह चुनाव लड़ना चाहता हूं। पार्टी के उदयपुर घोषणापत्र–एक नेता एक पद–का पालन करते हुए मैंने (उच्च सदन के) नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। ’’
खड़गे ने 17अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए रविवार को यहां पार्टी की दिल्ली इकाई के निर्वाचक मंडल से मुलाकात की।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर एक अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था। खड़गे का इस्तीफा मई में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित पार्टी के चिंतन शिविर में की गई घोषणा ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के अनुरूप है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और मतगणना 19 अक्टूबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।