एक लाख 74 हजार ईवीएम मशीनों में कैद 8500 उम्मीदवारों की किस्मत  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक लाख 74 हजार ईवीएम मशीनों में कैद 8500 उम्मीदवारों की किस्मत 

NULL

नई दिल्ली : हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। इन चुनावों में इस्तेमाल की गईं 1 लाख 74 हजार ईवीएम में 8500 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत कैद है। ये इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के 670 अतिसुरक्षित कक्षों में रखी हैं।

इन चुनावों में कुल 1 लाख 74 हजार 724 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। सबसे ज्यादा 65 हजार 367 मशीनें मध्य प्रदेश में इस्तेमाल की गईं। कुल 8 हजार 500 उम्मीदवारों ने इन चुनावों में किस्मत आजमाई है जिसमें सबसे ज्यादा 2907 उम्मीदवार मध्य प्रदेश में हैं।

राजस्थान कल सुबह आठ बजे शुरु होगी मतगणना

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना सभी जिला मुख्यालयों की सरकारी कालेजों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु की जायेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए सुरक्षा बलों का जाब्ता तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि इस दौरान निगरानी रखी जा सके।

जयपुर में जिले की 19 सीटों के लिए मतो की गिनती राजस्थान एवं कामर्स कालेज में प्रारम्भ होगी। विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़, सांगानेर, कोटपूतली, फुलेरा, चैमूं, दूदू, विद्याधर नगर, हवामहल, एवं किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कालेज में एवं विधानसभा क्षेत्र आमेर, जमवारामगढ़, विराटनगर, चाकसू, बस्सी, मालवीय नगर, आदर्शनगर, बगरू, शाहपुरा एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्रों की मतमगणना कामर्स कालेज में होगी।

मध्यप्रदेश कल सुबह आठ बजे शुरु होगी मतगणना

मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए कल 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही नतीजों को लेकर कल सुबह 11 बजे तक काफी हद तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। मतगणना कल सुबह आठ बजे शुरु होगी। पहले डाकमतपत्रों की गणना होगी, जिसके बाद ईवीएम मशीनों के मतों की गणना होगी। सभी जिलों के लिए मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगी।

तेलंगाना कल सुबह आठ बजे शुरु होगी मतगणना

तेलंगाना में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 1,821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और मंगलवार को होने वाली मतगणना में इन के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को चुनाव हुए थे और इनमें 73.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि मतगणना वाले दिन के लिए बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं। स्ट्रांगरूम में सारे ईवीएम रखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांगरूम की चाभियां बाह्य पर्यवेक्षकों के पास होती हैं और एहतियात के तौर पर राजनीतिक दल भी इस पर निगाह रखे हुए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ईवीएमों को मतदान केन्द्रों के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा और उन्हें मतगणना केन्द्रों में रखा जाएगा जहां 14 मेजें होंगी (मेधचाल में 28 मेजें होंगी)। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया, ‘‘ चुनाव आयोग से हरी झंड़ी मिलने के बाद विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी और प्रमाणपत्र तैयार किए जाएंगे। आयोग से अनुमति मिलने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी विजयी उम्मीदवारों के नामों की पार्टी वार सूची राज्यपाल को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।