फेसबुक’ पर PM मोदी-ईरानी की तस्वीरों वाली विवादित पोस्ट, FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेसबुक’ पर PM मोदी-ईरानी की तस्वीरों वाली विवादित पोस्ट, FIR दर्ज

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीरों वाली विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीरों वाली विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वाराणसी निवासी एवं ईस्लामिक सछ्वावना फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख एजाजुद्दीन की तहरीर के आधार पर‘फेसबुक’पर मोहन पाठक नाम व्यक्ति के खिलाफ चेतगंज थाने में गत 14 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गई।

फेसबुक के बाद अब गूगल को हैंकिंग का खतरा, गूगल प्लस बंद करने की तैयारी

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 501 और सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमत्री मोदी एवं श्रीमती ईरानी के अलावा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा की तस्वीरों वाली आपत्तिजनक पोस्ट ‘फेसबुक’ पर डालने जाने की शिकायत मिली।

शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की नियत से श्री मोदी एवं अन्य नेताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें एवं भाषाओं का इस्तेमाल कर गई पोस्ट गत तीन अक्टूबर को डाली गई। इसके पीछे प्रधानमंत्री की गरिमा के साथ-साथ देशवासियों की भावानाएं आहत करने का उद्देश्य लगता है।

शिकायतकर्ता ने‘फेसबुक’पर देखने के बाद इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को तहरीर थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।