देश के हर राज्य में दिख रहा Eye Flu का कहर, जानिए क्या है वजह ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश के हर राज्य में दिख रहा Eye Flu का कहर, जानिए क्या है वजह ?

राजधानी से लेकर हर जगह बारिश बाढ़ का सितम जारी है ऐसे में अब आई फ्लू भी बढ़

राजधानी से लेकर हर जगह बारिश बाढ़ का सितम जारी है ऐसे में अब आई फ्लू  भी बढ़ रहा है।  बता दें अधिकतर राज्यों में आई फ्लू  में मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ में हालात बेकाबू हो रहे है जिसकी वकज से सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है।  बता दें दिल्ली में बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 
 Eye Flu की दस्तक ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बीमार किया 

इस बीच आई फ्लू की स्थिति ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बीमार कर दिया है। जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ में भी इस संक्रमण की बीमारी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वहां अचानक बढ़े फ्लू के मामलों के बाद राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि आई फ्लू से पीड़ित बच्चों को स्कूल न बुलाया जाए, ताकि इसका और अधिक प्रचार-प्रसार किया जा सके। फ्लू के 19,873 मामले दर्ज हैं। राज्य में आई फ्लू से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए पर्याप्त उपाय हैं। संक्रमण से पीड़ित लोग तीन से सात दिन में ठीक हो रहे हैं। बच्चों में कंजंक्टिवाइटिस के मामलों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “स्कूल बंद रहेगा क्योंकि इससे पढ़ाई प्रभावित होगी।” संक्रमण वाले बच्चों को स्कूल न आने के लिए कहा जा रहा है. सिंह देव ने कहा, लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल शिक्षा विभाग के सभी संयुक्त निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आई फ्लू और अन्य छात्रों की रोकथाम के संबंध में आदेश जारी किए हैं। , जिन बच्चों को फ्लू है उन्हें स्कूल न आने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को निवारक उपायों पर सरकारी और निजी व्यापारियों की दीर्घाओं से परामर्श करने के लिए कहा गया है। लोक शिक्षा संचालनालय ने एक पत्र में कहा है कि चिकित्सा स्नातक, जिला, चिकित्सा चिकित्सा उपकरण और प्राथमिक स्वास्थ्य निरीक्षण निरीक्षण परीक्षण और नेत्रश्लेष्मलाशोथ के उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।