विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर COVID19 पॉजिटिव हुए, कांटेक्ट में आए लोगों को दी एहतियात बरतने की सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर COVID19 पॉजिटिव हुए, कांटेक्ट में आए लोगों को दी एहतियात बरतने की सलाह

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर कोरोना पाजिटिव हुए हैं। यहा जानकारी ट्व‍िटर पर दी। विदेश मंत्री ने ट्वीट

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर कोरोना पाजिटिव हुए हैं। यहा जानकारी ट्व‍िटर पर दी। विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद तमाम सावधानियां बरत रहा हूं। साथ ही उन लोगों से कोरोना जांच की अपील की है जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हों। इसके साथ महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इससे पहले कई नेता कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं, जिनमें उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि शामिल हैं।
1643292139 jaaa
जानिए देश में कोरोना का अपडेट
भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी नहीं हो रही है। हर रोज तकरीबन 3 लाख कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घटों में कोरोना के 286384 नए मामले सामने आए हैं जबकि 573 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 306357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 2202472 सक्रिय केस हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 4 करोड़ के पार जा चुकी है।
वहीं, अब तक देश में कुल 3,76,77,328 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं। रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 163.84 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 14,62,261 टेस्ट भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।