पाकिस्तान की सरहदों को लांघकर सीमा हैदर अपने प्यार सचिन को पाने के लिए चार बच्चों के साथ भारत आ गयी। अपना घर द्वार छोड़ कर सीमा हैदर सचिन मीणा के प्यार में खाई हर कसमों को पूरा करने के लिए भारत आयी। जब से पाकिस्तान की सीमा हैदर भारत आयी हैं तब से उनका नाम चर्चित लोगों की लिस्ट में आ गया है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ शादी कर सनातन धर्म को अपनाना भी शुरू कर दिया है। फिर चाहे वो तीज का त्यौहार मानना हो या फिर भगवान की आराधना करना हो। अब सावन का महीना चल रहा है, इस महीने के दौरान सीमा हैदर ने सावन के त्योहारों को भी मनाया और हरी चूड़ियों के साथ हरी साड़ियां भी पहनी। लेकिन इस मौसम के अंत से पहले ही एक और त्यौहार आ रहा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं रक्षाबंधन की जिसकी तैयारियों में अब सीमा हैदर जुट चुकी है। इस तैयारियों के बीच सीमा हैदर का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी आँखे खुली की खुली ही रह जाएंगी।
सीमा हैदर ने बनाया इन नेताओं को अपना भाई
रक्षाबंधन के लिए सीमा हैदर ने देश के बड़े-बड़े हस्तियों को राखी भेजी है। जी हाँ सीमा हैदर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो देश के बड़े नेताओं को राखी भेजनी की बात कह रही है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और देश के कई बड़े दिग्गज नेताओं को राखी भेजी है। बता दें की इस वीडियो में सीमा हैदर हरे रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं सीमा हैदर ने पोस्ट किये गए राखियों का पर्चा दिखाया। पर्चा दिखाने से पहले सीमा हैदर ने सभी को जय श्री राम कहा, फिर उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे अन्य बड़े नेताओं का नाम लेते हुए कहा की मैंने राखी पोस्ट कर दी है। और ये इसीलिए इतनी जल्दी पोस्ट करी है ताकि राखी आने तक देश के बड़े लोगों तक वो पहुँच जाए जिन्होंने भारत को अपने कंधे पर उठा रखा है। आखिरी में सीमा ने फिर से जय श्री राम कहकर सभी का धन्यवाद किया।
Seema Haider, who came to India from Pakistan sent Rakhi to PM Modi, Amit Shah, CM Yogi 🤣 #SeemaHaider #SeemaSachin pic.twitter.com/7Qg7Dl2tyG
— Mohammed Shahbaz (@imxshahbaz) August 22, 2023
सीमा हैदर के राखी का क्या मिला जवाब ?
सीमा हैदर का ये वीडियो सोशल मीडिया से लेकर हर गली मोहल्ले में तेजी से वायरल किया जा रहा है, इस वीडियो को देखकर ये साफ़ लगता है की सीमा हैदर अब भारत की बनकर ही रहना चाहती हैं। कुछ वक़्त पहले सीमा हैदर ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया था की उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए। सीमा हैदर लगातार ऐसे काम कर रही है जिससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है की वो भारत की वासी बनकर ही रहना चाहती है। सीमा हैदर रक्षा बंधन के लिए भी ख़ास तैयारी कर रही है। उन्होंने देश के बड़े नेताओं को राखी भेज तो दी लेकिन देखना अब ये होगा की उनको जवाब में क्या मिलता है ?