पेड यूजर्स के लिए Elon Musk ने दिया नया फीचर, प्रोफाइल और ट्वीट से गायब हो जाएगा Blue Tick - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेड यूजर्स के लिए Elon Musk ने दिया नया फीचर, प्रोफाइल और ट्वीट से गायब हो जाएगा Blue Tick

एलन मस्क ने पहले पैसे लेकर यूजर्स को ब्लू टिक की सुविधा देनी शुरू की थी लेकिन अब

एलन मस्क ने पहले पैसे लेकर यूजर्स को ब्लू टिक की सुविधा देनी शुरू की थी लेकिन अब X (पहले ट्विटर) यूजर्स के लिए कंपनी एक ऐसा फीचर ले आई है जो काफी हैरान कर देना वाला है। बता दें पेड मेंबर्स के लिए अब मस्क की कंपनी ने ब्लू टिक को हाइड करने वाला नया फीचर दिया है। दरअसल, ब्लू प्लान के अंदर यूजर्स को ब्लू टिक बैज के अलावा कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं अब उन फीचर में एक और नया फीचर शामिल हो गया है। 
मेंबरशिप सपोर्टेड पेज को भी अपडेट कर दिया
आपको बता दें मस्क ने About X Blue मेंबरशिप सपोर्टेड पेज को भी अपडेट कर दिया है।अगर बात Hide Your Checkmark की करें तो इसमें यूजर्स को ब्लू सब्सक्राइब को हाइड करने का  करने का फीचर मिलेगा। ऐसा करने से ब्लू चेक मार्क प्रोफाइल और पोस्ट से भी रिमूव हो जाएगा, हालांकि उसे दोबारा जब चाहें एक्टिवेट भी किया जा सकेगा। 
कैसे करना होगा इस्तेमाल 
बता दें Blue Tick को हाइड करने के लिए यूजर्स को X Blue मेंबर को सेटिंग्स के अंदर दिए गए प्रोफाइल कस्टमाइजेशन में जाना होगा। इसके बाद  Hide the blue checkmark पर क्लिक करना होगा।  X पूर्व नाम ट्विटर यूजर्स को hide subscriptions का ऑप्शन दे रहा है। ब्लू टिक हाइड करने के बाद भी मेंबरशिप का चार्ज जारी रहेगा। भारत में ट्विटर की मेंबरशिप एंड्रॉयड और IOS यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति महीना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।