अमित शाह को नोटिस दे चुनाव आयोग : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह को नोटिस दे चुनाव आयोग : कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, कमलनाथ तथा विवेक तंखा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना में कांग्रेस के घोषणा पत्र को गलत तरीके से उद्धृत कर गलतबयानी की है और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है इसलिए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, कमलनाथ तथा विवेक तंखा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में विभिन्न जिलों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को लेकर शिकायत मिल रही है।

congress

उन्होंने गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें मतगणना से दूर रखने की भी मांग की। बाद में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर जो बयान दिया है वह गलत है। भाजपा अध्यक्ष ने इस बारे में जो भी कहा वह बात पार्टी के घोषणा पत्र में कहीं नहीं है।

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के घोषणा पत्र को गलत तरीके से उद्धृत किया है और राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है इसलिए नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के तेलंगाना के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को रात को तीन बजे गिरफ्तार किए जाने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसका मकसद कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है। आयोग को इसे संज्ञान में लेकर सरकार से पूछना चाहिए कि उन्हें किस कसूर के लिए गिरफ्तार किया गया है।

तेलंगाना चुनाव : कांग्रेस के नेता रेवंत रेड्डी हिरासत में, राव की रैली को रोकने की दी थी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।