ED ने HAL के पूर्व महाप्रबंधक व पांच अन्य की संपत्ति की कुर्क, दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर किया था ग़बन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED ने HAL के पूर्व महाप्रबंधक व पांच अन्य की संपत्ति की कुर्क, दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर किया था ग़बन

परवर्तन निदेशालय इन दिनों काफी अलर्ट मोड पर है। आए दिन नई-नई जगह छापे डाले जा रहे हैं।

परवर्तन निदेशालय इन दिनों काफी अलर्ट मोड पर है। आए दिन नई-नई जगह छापे डाले जा रहे हैं। करोड़ों की अवैध संपत्ती जब्त की जा रही है। ED ने धन की कथित हेराफेरी से जुड़ी जांच के क्रम में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एक पूर्व महाप्रबंधक और पांच अन्य लोगों की 2.39 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। बतादें यह सपत्ति धन शोधन कानून के तहत जब्त की है। 

जारी किया यह आदेश 

दरअसल, ED ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एचएएल के महाप्रबंधक रह चुके भाबेन मैत्रा और बिपरा चरण महाराणा, सदानंद नायक, जीसूदन खोसला, जयराम गरड़ा जगन्नाथ आपट और दिवंगत उरधाबा खोसला की चल-अचल संपत्ति धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि संपत्ति की कुल कीमत 2,39,38,681 रुपये है। 
दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर किया ग़बन 
ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भुवनेश्वर शाखा (एसीबी) द्वारा दर्ज की गईं छह प्राथमिकियों का संज्ञान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि 2013-18 के बीच ‘‘दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़ा कर एचएएल की 18.75 करोड़ रुपये की राशि का गबन किया गया।’’ एजेंसी ने आरोप लगाया कि मैत्रा और अन्य ने ‘‘अपराध के माध्यम से धन अर्जित किया और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे। अपराध से अर्जित आय के स्रोत को छिपाने के लिए विभिन्न संपत्तियां हासिल कीं और उन्हें बेदाग के रूप में पेश किया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।