महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटानकर से जुड़े ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने ठाणे स्थित अपार्टमेंट के 11 फ्लैट्स सील कर दिए हैं। ईडी के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत 6.45 करोड़ है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं।
संजय राउत ने कहा- उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव तक सीमित नहीं
ईडी की कार्रवाई को लेकर शिवसेना और एनसीपी ने केंद्र पर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ”श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है। ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रही है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है।” राउत ने कहा, ”लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा।”
राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा- शरद पवार
वहीं एनसीपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, ”राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग ईडी के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन आज इसका इतना दुरुपयोग हो रहा है कि गांवों के लोग भी इसके बारे में जानते हैं।”
Shridhar Patankar, Uddhav Thackeray’s Sala (brother in law) Money Laundering Scam… Use of Shell Companies, ED attached his PropertiesGhotalebajo ko Chhodenge Nahi@BJP4India @BJP4Maharashtra— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) March 22, 2022
भाजपा नेता ने किया ट्वीट
ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता किरिट सोमैया ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटनाकर का मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला…फर्जी कंपनियां बनाकर घोटाला किया। घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं।”