नशे में धुत यात्री ने दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान पर आपातकालीन निकास को खोलने की कोशिश की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशे में धुत यात्री ने दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान पर आपातकालीन निकास को खोलने की कोशिश की

इंडिगो की उड़ान से दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे कानपुर के 30 वर्षीय यात्री को बीच हवा में

इंडिगो की उड़ान से दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे कानपुर के 30 वर्षीय यात्री को बीच हवा में विमान का आपात द्वार खोलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कानपुर के पत्रकारपुरम निवासी राजेश कुमार का पुत्र प्रतीक शुक्रवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-308 में यात्रा कर रहा था।
इंडिगो की मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन भर रही उड़ान |  Kanpur to Mumbai Bangalore flights Indigo will fly regular if number of  passengers increases UP Today
अधिकारी के मुताबिक, प्रतीक 18-एफ सीट पर बैठा था और नशे की हालत में था। उन्होंने बताया, ‘‘शराब के नशे में धुत प्रतीक ने विमान में बैठे अन्य यात्रियों को परेशान करने की कोशिश की और आपात निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया।’’ अधिकारी के अनुसार, चालक दल के एक सदस्य तेजस्वी शाह की शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 और 336 तथा विमानन अधिनियम की धारा 11 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Indigo flight girl cought smoking in toilet mid air kolkata bengaluru flight  - इंडिगो फ्लाइट में एक और खौफनाक केस, टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ी गई  लड़की – News18 हिंदी
इंडिगो एयरलाइंस ने भी एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही 6ई 308 उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया था। इंडिगो ने कहा, ‘‘इस उल्लंघन का पता चलने पर विमान में मौजूद चालक दल के सदस्य ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को उचित रूप से सावधान किया गया। उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन से कोई समझौता नहीं किया गया और बेंगलुरु पहुंचने पर दुर्व्यवहार करने वाले यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दिया गया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।