गणेश उत्सव पर लोटे हल्दी वाला जल और दूर हो जाएगी सारे घर की परेशानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गणेश उत्सव पर लोटे हल्दी वाला जल और दूर हो जाएगी सारे घर की परेशानी

भगवान गणेश कष्टों को दूर कर जातक की जिंदगी खुशियों से भर देते हैं। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही वे एक बार फिर लोगों को हर संकट से मुक्ति दिलाने के लिए आ गए हैं।देश-दुनिया में दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हो चुका है।इसके साथ ही अगले 10 दिन हर घर में भगवान गणेश की धूम रहने वाली है. इन 10 दिनों के दौरान जगह-जगह पंडाल सजाकर उनमें गणेश जी विराजमान किए जाएंगे।साथ ही भजन-कीर्तन और पूजन के जरिए भगवान गणेश की महिमा का गान किया किया जाएगा।

ghar2

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन 10 दिनों के दौरान अगर आप 5 उपाय कर लें तो भगवान गणेश का आशीर्वाद आप पर बरसते देर नहीं लगेगी।ऐसा करने से न केवल घर में धन-समृद्धि की आवक बढ़ जाएगी, समाज में सम्मान और अच्छी सेहत भी नसीब होगी।
haldi wala
1 . अगर आप अपने परिवार में मानसिक रूप से शांति बनाये रखना चाहते हैं तो आज आपको स्नान आदि के बाद एक लोटा जल लेकर उसमें थोड़ी-सी हल्दी मिलानी चाहिए और दूर्वा की सहायता से श्री गणेश भगवान का नाम लेते हुए सबसे पहले मंदिर में जल छिड़कें। फिर पूरे घर में उस जल को छिड़क दें।

2.विवाह में समस्या का उपाय-अगर किसी जातक के विवाह में समस्या आ रही है तो उसे गणेश उत्सव  के दौरान भगवान गणेश का 10 दिनों तक नियमित पूजन करके उन्हें मालपुए का भोग लगाएं।

3.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय करने से जल्द ही विवाह के योग बनने शुरू हो जाते हैं।अगर आपको अपने लिए कोई अच्छा जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है तो आज आपको श्री गणेश भगवान को 11 मोदक का भोग लगाना चाहिए।

4.अगर आपको मोदक ना मिले, तो बेसन के लड्डू का भोग लगाएंअगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों की खुशियों को कभी किसी की नजर ना लगे, तो आज आपको श्री गणेश भगवान के आगे गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति देनी चाहिए और उस आहुति की लौ को अपने बच्चे के माथे पर लगाना चाहिए।

 

गणेश उत्सव के दौरान जरुर करें ये उपाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।