अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं बैठना, भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा हैं - पीएम मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं बैठना, भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा हैं – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में 61 पदक जीतकर लौटे भारतीय दल का अभिनंदन करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में 61 पदक जीतकर लौटे भारतीय दल का अभिनंदन करते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है और अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं बैठना है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निवास स्थान पर भारतीय दल की मेजबानी की । भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिघम खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत 61 पदक जीते ।
आप वंहा मुकाबला कर रहे थे लेकिन हिंदुस्तान में करोड़ो भारतीय रतजगा कर रहे थे

dolon प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा ,‘‘ आप सभी वहां मुकाबला कर रहे थे लेकिन समय का अंतर होने के कारण हिंदुस्तान में करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे । देर रात तक आपके हर एक्शन पर देशवासियों की नजर थी । बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे । खेलों के प्रति इस दिलचस्पी को बढाने में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका है और इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं ।’’

करीबी मुकाबले से खेलने वाले खिलाड़ी भी किसी पदक से कम नहीं 
उन्होंने कहा ,‘‘इस बार का हमारे प्रदर्शन का ईमानदार आकलन सिर्फ पदकों की संख्या से संभव नहीं है । हमारे कितने खिलाड़ी इस बार करीबी मुकाबले खेलते नजर आये और यह भी किसी पदक से कम नहीं है । प्वाइंट एक सेकंड का फासला रह गया होगा लेकिन उसे भी हम कवर कर लेंगे क्योंकि ये मेरा आप पर विश्वास है ।’’
हॉकी में हम अपनी विरासत को फिर से हासिल कर रहे हैं 
उन्होंने कहा,‘‘ जो खेल हमारी ताकत रहे हैं उनको तो हम मजबूत कर रही रहे हैं । हम नये खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं ।हॉकी में जिस प्रकार हम अपनी विरासत को फिर हासिल कर रहे हैं, उसके लिये मैं दोनों टीमों के प्रयास, मेहनत और मिजाज की सराहना करता हूं ।’’
लॉन बॉल्स से लेकर एथलेटिक्स तक अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है 
प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ पिछली बार की तुलना में इस बार हमने चार नये खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया । लॉन बॉल्स से लेकर एथलेटिक्स तक अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है जिससे नये खेलों में युवाओं का रूझान बढने वाला है । इसी तरह नये खेलों में प्रदर्शन सुधारते चलना है ।’’
खेलों इंडिया में और टॉप्स के खिलाड़ियों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया हैं 
उन्होंने हालांकि कहा ,‘‘ यह शुरूआत है और हम संतोष करके चुप बैठने वाले नहीं है । भारत के खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है । यह अच्छी बात है कि खेलों इंडिया और टॉप्स के कई खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इन प्रयासों को और तेज करना है । कोई भी प्रतिभाा छूटनी नहीं चाहिये क्योंकि वह देश की संपदा है ।’’
आप रॉल मॉडल बनकर युवा पीढी को प्रेरित करना जारी रखे
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा ,‘‘ अब आपके सामने एशियाई खेल हैं । आप जमकर तैयारी कीजिये । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप रोल मॉडल के रूप में देश की युवा पीढी को प्रेरित करना जारी रखें ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सभी सीनियर खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुसार लीड किया और युवाओं ने तो कमाल ही कर दिया । मेरी खेलों से पहले जिन युवा साथियों से बात हुई थी, उन्होंने अपना वादा निभाया । ’’
आपके सिद्धी यश का जैसे हर हिंदुस्तानी गर्व करता हैं मैं भी गर्व कर रहा हूं 
प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘आपकी सिद्धि का यश आपके साथ जुड़कर जैसे हर हिंदुस्तानी गर्व करता है, मैं भी गर्व कर रहा हूं । दो दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरे करने वाला है । यह गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है ।’’
राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने से पहले आपसे वादा किया था लौटने पर विजयोत्सव बनायेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने से पहले मैने आपसे वादा किया था कि लौटने पर मिलकर विजयोत्सव बनायेंगे । मुझे विश्वास था कि आप विजयी होकर आयेंगे। मेरा मैनेजमेंट भी था कि कितनी भी व्यस्तता होगी, आपके साथ यह विजयोत्सव मनाऊंगा । आज ये विजय के उत्सव का ही अवसर है ।’’
पीएम मोदी ने टीमों के कोचों व महासंघों को भी सराहा
उन्होंने कहा ,‘‘अभी आपसे बात करते हुए मैने आपका आत्मविश्वास और हौसला देखा और वही आपकी पहचान है । जिसने पदक जीता वह भी और जो आगे पदक जीतने वाले हैं, वे भी आज प्रशंसा के पात्र हैं ।’’ उन्होंने खिलाड़ियों की सफलता में कोचों और खेल महासंघों की भूमिका को भी सराहा। इसके साथ ही उन्होंने मामल्लापुरम में हुए शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और पदक विजेताओं को भी बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।