आप भी बहुत मजे लेकर खाते हैं मोमोज? हो जाइये सावधान... इस कारण से शख्स को गंवानी पड़ी जान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप भी बहुत मजे लेकर खाते हैं मोमोज? हो जाइये सावधान… इस कारण से शख्स को गंवानी पड़ी जान!

दिल्ली में मोमोज खाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, AIIMS के विशेषज्ञों ने मोमोज को

आज के समय में फास्ट फूड (Fast Food) खाना किसको पसंद नहीं होता? हर कोई पिज्जा, बर्गर या पास्ता का बहुत बड़ा फैन होता ही है, लेकिन आजकल फास्ट फूड में मोमोज सबसे अधिक पसंद की जाने वाली डिश है। खासकर की लड़कियों को मोमोज (Momos) खाने का बहुत शोक होता है, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है जिस डिश को आप इतना चाव से खाते हैं वह आपकी जान भी ले सकता है? 
1655271293 3
दिल्ली में मोमोज खाने से हुई एक शख्स की मौत 
दिल्ली में मोमोज खाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञों ने मोमोज को देर तक चबाने व ‘अच्छी तरह से निगलने’ की चेतावनी भी जारी की है। विशेषज्ञों ने कहा कि मोमोज, एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जिसकी सतह चिकनी और फिसलन भरी होती है जिसे निगलने से पहले न चबाए जाने पर व्यक्ति का दम घुट सकता है।
1655271271 1
सांस की नली में मोमोज अटकने से हुई मौत 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेषज्ञों ने एक व्यक्ति की मौत के बाद यह चेतावनी जारी की। मृत व्यक्ति के शव की जांच से पता चला कि उसकी सांस की नली (Wind Pipe) में विशेष रूप से बड़ा 5×3 सेंटीमीटर का मोमो फंस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 वर्षीय व्यक्ति नशे में था और दिल्ली की एक दुकान पर मोमोज खा रहा था और अचानक से वहीं गिर गया।
1655271281 2
AIIMS के विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी 
विशेषज्ञों ने कहा कि हम जब भी ऐसी कोई चीज खाते हैं, जिसका आकार ज्यादा हो या फिर जिसके शरीर के अंदर जाकर फूलने की संभावना हो, उसे अच्छी तरह से  चबाकर खाना चाहिए। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि हम बिना चबाए खाते हैं तो फिर उस चीज के विंडपाइप में स्लिप होकर फंसने की आशंका रहती है। इसे श्वसन तंत्र ब्लॉक हो सकता है और इसके चलते जान तक जा सकती है। इस पूरे मामले में वैज्ञानिकों ने क्या पाया, इसकी जानकारी जर्नल ऑफ फॉरेंसिक इमेजिंग के ताजा अंक में दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।