Corona के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टर्स ने किया सर्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Corona के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टर्स ने किया सर्तक

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो महीने से कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की जा रही थी, जो अब अचानक से बढ़ने लगे हैं।पिछले 24 घंटो में देश में संक्रमण के 3,324 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 40 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान भी गंवाई है। 
तो वहीं, राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 1,500 से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ नए मरीजों में कोरोना के नए लक्षण देखे जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को इन नए लक्षणों के बारे में आगाह किया है। 
कोरोना संक्रमितों को इन लक्षणों से होना पड़ा रहा है दो-चार 
एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों ने यह बताया है कि नए मरीजों में पेट दर्द और दस्त की परेशानी देखी जा रही है। वहीं बता दें कि इससे पहले की कोरोना की लहरों में मरीजों को बुखार, कोल्ड, बदन दर्द और सिर दर्द जैसे परेशानियां हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना के नए मरीजों में 20 प्रतिशत लोगों को दस्त की शिकायत है।इसके साथ ही डॉक्टरों ने यह भी बताया है कि कुछ कोरोना मरीज दस्त के अलावा कोई और कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए हैं। 
1651404030 corona

बच्चों में मिल रहे हैं ये लक्षण, जानिए- 
इसके साथ ही डॉक्टरों का यह कहना है कि बच्चों में दस्त की शिकायत सबसे ज्यादा देखी जा रही है। किसी भी वायरल संक्रमण से ग्रसित होने पर आमतौर पर बच्चों में सबसे ज्यादा दस्त की शिकायत देखी जाती है। इसके साथ ही कुछ बच्चों को दस्त के साथ-साथ पेट दर्द की भी प्रॉब्लम हो रही है। 
इन लक्षणों को भी न करें इग्नोर, वरना हो सकती है परेशानी 
वहीं कुछ मरीजों को पहले के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, सिर दर्द और कमजोरी की दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों का यह मानना है कि ओमिक्रॉन का BA.2 वेरिएंट से संक्रमित लोगों में पेट संबंधी परेशानी देखी जा रही है। इनमें ज्यादातर पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही कुछ कोरोना मरीजों को रात में नींद न आना, ध्यान भटकना आदि जैसी समस्या देखी जा सकती है।  
डॉक्टरों की इस सलाह को जरूर मानें 
डॉक्टरों के अनुसार अगर आपको ऊपर बताई गई किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं, अगर आप संक्रमित निकलते है तो कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें और खुद को आइसोलेशन में रखें। वहीं, हल्के लक्षण होने पर भी घर पर रहकर डॉक्टर से जरूरी परामर्श लेते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।