धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- ‘इस युग मे जन्म लेने का अफसोस’

बागेश्वर सरकार के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल आपने तीखे बोल के कारण खूब चर्चा में बने

बागेश्वर सरकार के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल आपने तीखे बोल के कारण खूब चर्चा में बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री को अफसोस है कि उनका जन्म इस युग में क्यों हुआ।समलैंगिक विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि  हमारा जन्म ऐसे युग में हुआ, जब लड़का ही लड़का से शादी कर रहा है।उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अब बड़े शहरों में इस तरह के विवाह आम हो गए  कि लड़का-लड़का और लड़की-लड़की शादी कर रहे हैं। 
Udaipur Case Filed Against Bageshwar Dham Chief Dhirendra Krishna Shastri  Charge Of Hate Speech In Rajasthan | Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम  प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज ...
 दरअसल, जबलपुर में  श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन उन्होंने समलैंगिक शादी पर जमकर कटाक्ष किया। धीरेंद्र शास्त्री ने अफसोस जताया कि अब तो सरकार ने भी इस तरह के विवाह को मान्यता दे दी है।
Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Reaction On Brother Shaligram Garg  Viral Video Says Jo Karega So Bharega | Bageshwar Dham: भाई पर केस दर्ज  होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तोड़ी
उन्होंने कहा कि पहले का जमाना बहुत अच्छा था कि लड़के की शादी लड़की से होती थी। लेकिन आजकल तो कार्ड में पढ़ना पड़ता है कि लड़के की शादी लड़की से हो रही है या लड़के से हो रही है। उन्होंने कहा हम तो एक दिन सोच रहे थे कि बताओ ऐसे युग में हमओ जन्म भओ।जब लड़के की शादी लड़के से हो रही है। बहुत विचित्र स्थिति आ गई।विदेश में तो यह बहुत चलता है लेकिन भारत में ऐसा नहीं चलता।अब तो हनुमान जी महाराज ही बचा सकते है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।