LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी करने पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- 'PM मोदी ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी करने पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- ‘PM मोदी ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम करके देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।“कल पीएम ने देश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया। ओडिशा में जब पीएम मोदी ने जिम्मेदारी ली तो 20-22 फीसदी एलपीजी कनेक्शन थे। ओडिशा में 1 करोड़ घर हैं, जिनमें से 21 लाख घरों में एलपीजी कनेक्शन हैं। अब यह संख्या बढ़कर 96 लाख हो गई है। 
” सुखी रहो, स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो, ईश्वर से यही कामना है” – प्रधान 
आगे धर्मेंद्र प्रधान कहते है कि इनमें से 53 लाख में उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की थी।मोदी सरकार ने इसे देश की “बहनों” के लिए एक उपहार बताया ताकि देश में महिलाओं के जीवन को आरामदायक बनाया जा सके, जबकि इसके विपरीत, विपक्ष ने तुरंत इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया। एक्स से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “रक्षा बंधन का त्योहार परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन है। गैस की कीमतें कम होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियतें बढ़ेंगी और उनका जीवन आसान होगा। मेरी हर बहन ऐसी हो।” सुखी रहो, स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो, ईश्वर से यही कामना है।”बुधवार से देशभर में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम हो जाएगी। उदाहरण के लिए, दिल्ली में इस फैसले से 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत मौजूदा 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।