धर्मेंद्र प्रधान का विपक्ष पर निशाना, कहा- आज जब खुद सत्ता में है तो लोगों की आवाज दबाने में लगे हुए हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्मेंद्र प्रधान का विपक्ष पर निशाना, कहा- आज जब खुद सत्ता में है तो लोगों की आवाज दबाने में लगे हुए हैं

केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्हें

केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। यहां पर आपको बता दें कि अभी हाल में ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाली एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया गया था। ऐसे कई मामले हैं, जिन्हें लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने शरद पवार और अरविंद केजरीवाल को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं पर हमला बोला है।  
अभिव्यक्ति की आजादी का दर्जा देने वाले  
सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रावाई करने वाले विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, देश में कभी सोशल मीडिया को अभिव्यक्ति की आजादी का दर्जा देने वाले विपक्ष के ये तमाम नेता आज जब खुद सत्ता में है तो लोगों की आवाज दबाने में लगे हुए हैं।  
1652711529 ncp
बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी के सरकार में मुख्य सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर एक टिप्पणी के चलते पिछले सप्ताह एक सोशल मीडिया यूजर को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा। प्रधान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ”अभिव्यक्ति की आजादी के मांग के चैंपियन रहे सियासी दल और उनक राजनीतिक नायक ही आज इसके लिए सबसे बड़ा खतरा बन बैठे हैं।”  
एनसीपी प्रमुख को जमकर घेरा 
मंत्री ने ये पोस्ट शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी पोस्ट करने के लिए महाराष्ट्र राज्य बीजेपी प्रवक्ता को थप्पड़ मारने वाले एक वीडियो के वायरल होने के एक दिन बाद आई है। इससे पहले शनिवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और एक छात्र निखिल भामरे को पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  
केजरीवाल पर साधा तीखा निशाना 
वहीं, पंजाब पुलिस ने भी हाल ही में, तीन राज्य पुलिस बलों को शामिल करते हुए एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। बग्गा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें घर से जबरन उठा लिया था। 
प्रधान ने आगे कहा कि इनमें तृणमूल कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं. इन दलों के राजनीतिक अभिनेताओं ने आलोचना करने वालों और तुच्छ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।