छह महीने में टेल स्ट्राइक की चार घटनाओं पर DGCA सख्त, Indigo पर लगाया 30 लाख जुर्माना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छह महीने में टेल स्ट्राइक की चार घटनाओं पर DGCA सख्त, Indigo पर लगाया 30 लाख जुर्माना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने छह महीने की समय अवधि में चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं के कारण इंडिगो

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने छह महीने की समय अवधि में चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं के कारण इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। टेल स्ट्राइक तब होती है जब टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान किसी विमान का पिछला हिस्सा या पिछला हिस्सा जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है। 
 इंडिगो में निकली कई कमियां
नागरिक उड्डयन नियामक ने उन घटनाओं के ऑडिट के दौरान इंडिगो की प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग प्रक्रिया में कमियां पाईं।डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने वर्ष 2023 में छह महीने के भीतर ए321 विमान पर चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं का अनुभव किया।
इस पहले डीजीसीए ने इंडिगो के पायलट और सह-पायलट  पर की थी कार्रवाई
डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर तय समय अवधि में जवाब देने का निर्देश दिया है, उत्तर की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की गई और संतोषजनक नहीं पाया गया। पिछले महीने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान की पूंछ से टकराने के मामले में डीजीसीए ने बुधवार को इंडिगो के पायलट और सह-पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया। उनके लाइसेंस  3 महीने और 1 महीने के लिए निलंबित कर दिए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।