सीआरपीएफ DG कुलदीप सिंह को मिला NIA का अतिरिक्त प्रभार, वाई सी मोदी का लेंगे स्थान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीआरपीएफ DG कुलदीप सिंह को मिला NIA का अतिरिक्त प्रभार, वाई सी मोदी का लेंगे स्थान

सीआरपीएफ के प्रमुख कुलदीप सिंह को एनआईए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह सोमवार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर यह जानकारी दी है। कुलदीप सिंह सेवानिवृत्त हो रहे वाई सी मोदी का स्थान लेंगे।
असम-मेघालय काडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी मोदी सितंबर 2017 में इस संघीय आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी के प्रमुख नियुक्त हुए थे। वह 31 मई सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर अब CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह आएंगे।
1622275284 letter
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि एनआईए के महानिदेशक वाई सी मोदी 31 मई, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और संबंधित प्राधिकार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को एनआईए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार तब तक देने पर मोहर लगा दी है जब तक कि इस पद के लिए किसी की नियुक्ति नहीं हो जाती या इस संबंध में अगला आदेश नहीं आ जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।