J-K में आतंकी हमलो के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K में आतंकी हमलो के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत का विरोध में मैच रद्द करने की मांग की जा रही है।

टी-20 विश्वकप का आगाज हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच होना है।  इस मुकाबले के पहले ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत का विरोध में मैच रद्द करने की मांग की जा रही है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कायराना करतूत के कारण भारत के नौ सैनिक पिछले एक हफ्ते में शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में लगातार सीमा पर मुठभेड़ हो रही है। इस बीच आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। 
मृतक के पिता का बयान 1634477237 jammmm
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकियों द्वारा एक गोलगप्पे बेचने वाले को मौत  के घाट उतार दिए गया। जान गंवाने वाले शख्स के पिता का कहना है कि टी-20 मैच रद्द होना चाहिए, सरकार को इस बारे में एक्शन लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार से 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा?1634477420 giriraj
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर संबंध सही नहीं हो तो इसपर विचार किया जाना चाहिए। राजस्थान के जोधपुर में गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का आंतकवादी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।  जब उनसे पूछा गया कि आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच हो रहा है जबकि पाक समर्थित आतंकवादी कश्मीर में लोगों को टारगेट कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब संबंध अच्छे नहीं हो तो इस पर विचार होना चाहिए। 
पंजाब सरकार के  मंत्री परगट सिंह ने भी उठाई मांग1634477525 pargat
सिर्फ परिजनों ने ही नहीं बल्कि पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह की ओर से भी यही मांग की गई है।  पंजाब के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि यह मैच होना नहीं चाहिए क्योंकि बॉर्डर पर तनाव के हालात बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।  हमें इंसानियत के ऊपर पहरा देना है कि हमें ऐसे काम करने चाहिए कि दोनों देशों में तनाव की स्थिति पैदा न कि जाए।  पंजाब सरकार के मंत्री परगट सिंह बोले कि अगर तनाव बना रहेगा जो हमारी कुर्बत है वह बढ़ती रहेगी। जितना हम हथियार पर खर्च करेंगे, उतना हम बच्चों को एजुकेशन नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और उसे पड़ोसी की तरह व्यवहार करना चाहिए।  
टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले मुकाबले को लेकर परगट सिंह ने कहा कि मैं तो कहता हूं शहादत बड़ी है लेकिन मैं सोच की बात करता हूं कि हमें ऐसी सोच जो है वह दोनों देशों को आगे बढ़ानी चाहिए। मैच की बात नहीं कर रहा हूं मैं तो सामान्य तौर पर कह रहा हूं। जब ऐसे हालात होंगे कि एक तरफ हमारे 9 जवानों की शहादत हुई है और दूसरी तरफ हम खेलने जाए इसको क्लब नहीं किया जा सकता है।  
पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं घटनाएं
आपको बता दें कि आतंकियों द्वारा पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है, जिसमें कई की जान गई है। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर मारना शुरू कर दिया है। कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है, लेकिन पिछले एक हफ्ते में नौ जवान भी शहीद हो गए हैं।  यही कारण है कि एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर गुस्सा बढ़ रहा है।  ये सब तब हो रहा है जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप का मुकाबला खेलना है।  लंबे वक्त के बाद दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं और ऐसे में दोनों देशों की इसपर नज़र है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।