लोकसभा में BJP सांसद ने उठाई भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा में BJP सांसद ने उठाई भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी करने की मांग

सी पी जोशी ने शून्यकाल में कहा, “सरकार से और संचार मंत्रालय से अनुरोध है कि आने वाली

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 16वां दिन है। लोकसभा में आज बीजेपी सांसद सी पी जोशी ने सरकार से मांग की कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट की शुरुआत की जानी चाहिए। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सांसद जोशी ने शून्यकाल में कहा, ‘‘सरकार से और संचार मंत्रालय से अनुरोध है कि आने वाली अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी किया जाए।’’
बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने सरकार से बिहार से पलायन को रोकने और राज्य के विकास के लिए नीति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने भी स्वीकार किया है कि राज्य पिछड़ा हुआ है जहां कोई बड़ा उद्योग नहीं है, कोई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नहीं है।
1639468890 joshi
उन्होंने कहा कि राज्य से लाखों छात्र बाहर पढ़ने जाते हैं, बड़ी संख्या में मजदूर काम करने बिहार से बाहर जाते हैं, ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि इन्हें राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए उनकी क्या नीति है। शून्यकाल में बहुजन समाज पार्टी के सदस्य गिरीश चंद्र ने सरकार से मांग की कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों की बंद हुई छात्रवृत्ति को फिर से शुरू किया जाना चाहिए।
वहीं, द्रमुक के एस सेंतिल कुमार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले कर को कम करने और इन पेट्रोलियम उत्पादों पर खुदरा विक्रेताओं का मुनाफा बढ़ाये जाने की मांग की। बीजेपी के राम कृपाल यादव ने बिहार में पाटिलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के फुलवारी में संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सुविधाएं और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई। 

12 सदस्यों के निलंबन वापस लेने की मांग पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने अपने संसदीय क्षेत्र रतलाम में टेक्सटाइल पार्क और लॉजिस्टिक पार्क शीघ्र बनाने की मांग की जिसके लिए 1,000-1,000 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने हाल में श्रीनगर में एक पुलिस बस पर आतंकवादी हमले समेत पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हुई कई आतंकी घटनाओं का उल्लेख करते हुए केंद्रशासित प्रदेश के संबंध में सदन में एक संक्षिप्त चर्चा कराए जाने की मांग लोकसभा अध्यक्ष से की। 
शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा से सोयाबीन के उत्पादकों को हुए नुकसान की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए शून्यकाल में कहा कि जब तक किसानों का सोयाबीन बाजार में नहीं बिक जाता तब तक उसके आयात की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।