Delhi: पटाखों के लिए इस्तेमाल होने वाले सल्फर- पोटाश के भंडारण में लगी
Girl in a jacket

Delhi: पटाखों के लिए इस्तेमाल होने वाले सल्फर- पोटाश के भंडारण में लगी आग, दो युवकों की मौत

राजधानी दिल्ली में रविवार(5 नवंबर) को बड़ी मात्रा में एकत्रित पटाखे में पड़ने वाले पदार्थों में आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह घटना दिल्ली के बाहरी इलाके में हुई, जहां एक घर में पटाखे के लिए इस्तेमाल होने वाले सल्फर और पोटाश पाउडर के भंडार में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई।

Screenshot 22 1
मृतकों की पहचान गौरव और साहिल के रूप में हुई
इस मामले में पुलिस के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में श्री राजा सत्यवादी हरिश्चंद अस्पताल (एसआरएचसी) से दो व्यक्तियों की जलकर मौत होने के संबंध में मेडिकल-लीगल केस रिपोर्ट प्राप्त हुई।हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान टिकरी खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय गौरव और नजफगढ़ निवासी साहिल के रूप में हुई।

दिवाली के दौरान गौरव ने पटाखे के लिए अपने घर पर पोटाश और सल्फर का भंडार करके रखा था
पुलिस के मुताबिक साहिल गौरव का दोस्त है और कल (शनिवार) उससे मिलने आया था। मृतक गौरव के माता-पिता और पड़ोसियों के बयानों के अनुसार, गौरव दिवाली की वस्तुओं जैसे दिए, रूई, आदि की रेहड़ी लगाता था और उसने दिवाली के दौरान पटाखे के लिए अपने घर पर पोटाश और सल्फर का भंडार करके रखा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पोटाश और सल्फर के मिश्रण से विस्फोट हुआ है। IPC की धारा 285,286, 304A के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।