अफगानिस्तान मूल के हिन्दू तथा सिख समुदाय के शिष्टमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रकट किया आभार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान मूल के हिन्दू तथा सिख समुदाय के शिष्टमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रकट किया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को अफगानिस्तान मूल के हिन्दू और सिख समुदाय के एक शिष्टमंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को अफगानिस्तान मूल के हिन्दू और सिख समुदाय के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। पीएम से मुलाकात में उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों को दी जा रही मदद तथा तालिबान के कब्जे के बाद वहां से लोगों को निकालने में की गई सहायता के लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। शिष्टमंडल के सदस्यों में ऐसे लोग शामिल थे जो पिछले दो दशकों में और पिछले वर्ष अगस्त के बाद भारत लौटे थे। इन लोगों ने प्रधानमंत्री से सुबह उनके निवास पर मुलाकात की।
मुलाकात में यह लोग थे शामिल 
शिष्टमंडल में अफगानिस्तान मूल के भारतीय नागरिकों के सामुदायिक नेता गुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, डॉ रघुनाथ कोचर, अफगानिस्तान मूल के भारतीय व्यवसायी बनसारी लाल अरेंदह शामिल थे। अरेंदह का पिछले वर्ष अपहरण कर लिया गया था और उन्हें कुछ दिन बाद छोड़ गया था। शिष्टमंडल में अफगानिस्तानी नागरिक निदान सिंह सचदेवा भी शामिल थे जिनका वर्ष 2020 में तालिबान द्वारा अपहरण कर लिया गया था।
इन मुद्दों पर भी की बातचीत 
पीएम आवास पर सभी ने अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय को दी जा रही मदद के लिए प्रधानमंत्री तथा सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री को नागरिकता, भारत की ओवरसीज सिटीजनशिप, वीजा और परमिट से संबंधित मुद्दों से भी अवगत कराया। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यक शरणार्थियों के पुनर्वास तथा उनके लिए रोजगार के मुद्दे पर भी बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।