रक्षा मंत्रालय ने 7,800 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षा मंत्रालय ने 7,800 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सेना के लिए नए उपकरण खरीदने की अनुमति दी है, जैसे नौसेना

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सेना के लिए नए उपकरण खरीदने की अनुमति दी है, जैसे नौसेना के लिए हेलीकॉप्टर और बंदूकें के लिए विशेष उपकरण। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन चीजों पर करीब 7800 करोड़ रुपये खर्च करने पर सहमति जताई है। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को करीब 7,800 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी, जिसमें एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीद भी शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी द्वारा मंजूर प्रस्तावों में 7.62×51 मिमी लाइट मशीन गन (एलएमजी) और भारतीय नौसेना के हथियार एमएच-60आर हेलीकॉप्टर की खरीद शामिल है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डीएसी की बैठक में करीब 7,800 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से खरीदा जाएगा
बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय वायु सेना की दक्षता बढ़ाने के लिए, डीएसी ने भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर पर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट की खरीद और तैनाती के लिए स्वीकृति प्रदान की है। ईडब्ल्यू सूट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से खरीदा जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीएसी ने मशीनीकृत पैदल सेना और बख्तरबंद रेजिमेंट के लिए जमीन-आधारित स्वायत्त प्रणाली की खरीद को भी मंजूरी दे दी है जिससे मानवरहित निगरानी, गोला-बारूद, ईंधन और कल-पुर्जों की आपूर्ति तथा युद्ध क्षेत्र में हताहतों की निकासी जैसे विभिन्न कार्यों में मदद मिलेगी।
सेना बलों की लड़ने की क्षमता बढ़ेगी
बयान में कहा गया है कि 7.62×51 मिमी एलएमजी और ब्रिज लेइंग टैंक (बीएलटी) की खरीद के प्रस्तावों को भी डीएसी ने मंजूरी दे है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ एलएमजी के शामिल होने से पैदल सेना बलों की लड़ने की क्षमता बढ़ेगी। बीएलटी के साथ मशीनीकृत बलों की आवाजाही में तेजी आएगी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘परियोजना शक्ति के तहत भारतीय सेना के लिए मजबूत लैपटॉप और टैबलेट की खरीद के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है। ये सभी खरीद केवल स्वदेशी विक्रेताओं से की जाएंगी।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय नौसेना के एमएच-60आर हेलीकॉप्टर की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए, डीएसी ने हथियारों की खरीद को लेकर स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।