रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष एकता पर साधा निशाना, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा जानिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष एकता पर साधा निशाना, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा जानिए

एक तरफ देश भर की विपक्षी पार्टियां तीसरी बार मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए रणनीति बना

एक तरफ देश भर की विपक्षी पार्टियां तीसरी बार मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए रणनीति बना रही है तो वहीं बीजेपी भी एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग जितनी चाहें उतनी मीटिंग कर लें लेकिन बावजूद इसके वह आगामी चुनाव में मोदी को नहीं हरा पाएंगे, क्योंकि उनके बराबर का करिश्मा किसी के पास नहीं है। 
पीएम मोदी की जमकर की रक्षा मंत्री ने तारीफ़ 
रक्षामंत्री ने कहा कि हर दिन मोदी सरकार की नीतियों के कारण एनडीए का कुनबा बढ़ रहा है और मोदी के नेतृत्व में इसमें अधिक सहयोगी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास महान नेतृत्व के साथ प्रतिबद्ध कार्यकर्ता भी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास महान नेतृत्व के साथ-साथ प्रतिबद्ध कार्यकर्ता भी हैं। केंद्र में इन नौ वर्षों में, बीजेपी ने कई गरीब-समर्थक योजनाएं शुरू की हैं। भारत का वैश्विक कद कई गुना बढ़ गया है। इसकी आवाज पहले से कहीं अधिक मायने रखती है। 
1689661413 orop home minister rajnath singh meets pm narendra modi
क्यों कन्फयूज है विपक्ष?
रक्षामंत्री ने विपक्ष की मीटिंग को लेकर कहा कि मैं उन लोगों में बहुत भ्रम और निराशा देख रहा हूं। लोकतंत्र में, सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है, और हर चुनाव अहम है। उन्होंने कहा लेकिन मुझे लगता है कि विपक्ष को पहले से ही पता है कि बीजेपी को जीत की हैट्रिक बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा जहां हमारे पास मोदी जैसे नेता हैं तो जबकि विपक्ष दिशाहीन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।