देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके फ्रांसीसी समकक्ष सेबेस्टियन लेकोर्नू ने सोमवार को दिल्ली में चौथे भारत-फ्रांस वार्षिक रक्षा संवाद में भाग लिया और दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता साझा की। सिंह ने बताया कि, बातचीत कारगर रही। उन्होंने और लेकोर्नू ने वार्षिक रक्षा संवाद की सह-अध्यक्षता की। फ्रांस गणराज्य के सशस्त्र बल मंत्री के रूप में लेकोर्नू की यह पहली भारत यात्रा है।
विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, सिंह ने आज नई दिल्ली में फ्रांसीसी गणराज्य के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ चौथी भारत-फ्रांस वार्षिक रक्षा वार्ता की। बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, रक्षा और रक्षा औद्योगिक सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।’’उन्होंने समुद्री सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय अभ्यास के संदर्भ में भी चर्चा की।
राष्ट्रीय समर संग्रहालय में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में वार्ता की तस्वीरें साझा की। लेकोर्नू ने भी वार्ता पर फ्रेंच में एक ट्वीट साझा किया। भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुअल लेनैल ने लेकोर्नू के ट्वीट को अंग्रेजी अनुवाद के साथ साझा किया। इससे पहले लेकोर्नू ने आज दिन में राष्ट्रीय समर संग्रहालय में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।