DCGI ने CORBEVAX वैक्सीन को कोरोना बूस्टर डोज के तौर पर दिखाई हरी झंडी, इस उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DCGI ने CORBEVAX वैक्सीन को कोरोना बूस्टर डोज के तौर पर दिखाई हरी झंडी, इस उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका

बायोलॉजिकल ई की कोरोना वैक्सीन Corbevax को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर

बायोलॉजिकल ई की कोरोना वैक्सीन Corbevax  को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) के लिए मंजूरी दे दी गई है।  DCGI ने अप्रैल के अंत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए Corbevax को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी। उस वक्त तक ये वैक्सीन 12-14 आयु वर्ग के लोगों को दी जा रही थी। टीका निर्माता द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की प्राथमिक खुराक (both doses) लगने के छह महीने बाद कोरबेवैक्स की बूस्टर खुराक दी जा सकती है। 
लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर कोरबेवैक्स लगाने की मंजूरी दी 
इसमें कहा गया है कि बीई का कोरबेवैक्स भारत में ऐसा पहला टीका है जिसे देश में एक अलग बूस्टर खुराक के तौर पर मंजूरी दी जाएगी। हाल में बीई ने अपने क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़े डीसीजीआई को सौंपे हैं, जिसने एक विस्तृत मूल्यांकन और विषय विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा के बाद टीकाकरण करा चुके लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर कोरबेवैक्स लगाने की मंजूरी दी है। बीई के क्लिनिकल आंकड़ों से प्रदर्शित होता है कि इसका कोरबेवैक्स बूस्टर खुराक प्रतिरक्षा प्रतिक्रया को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है और शानदार सुरक्षा देता है। 
कोविड-19 बूस्टर खुराक की जरूरत को पूरा करेगा
बायोलॉजिक ई. लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने कहा, ‘‘हम इस मंजूरी से बहुत खुश हैं, जो भारत में कोविड-19 बूस्टर खुराक की जरूरत को पूरा करेगा। हमने अपने कोविड-19 टीकाकरण के सफर में एक और उपलब्धि हासिल की है। यह मंजूरी कोरबेवैक्स के विश्वस्तरीय सुरक्षा मानदंड और उच्च प्रतिरक्षा क्षमता को एक बार फिर प्रदर्शित करता है। ’’ कोरबेवैक्स को पूरी तरह से बीई लिमिटेड ने टेक्सास चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल और बेयलर कॉलेज ऑफ मेडिसीन के सहयोग से बनाया है। बीई ने केंद्र सरकार को टीके की अब तक 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।