सोनिया की अध्यक्षता में CWC की हुई बैठक, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी को नहीं दिखती जनता की तड़प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनिया की अध्यक्षता में CWC की हुई बैठक, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी को नहीं दिखती जनता की तड़प

कांग्रेस ने कहा कि “साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी जी को जनता की तड़प,

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को आरंभ हो गई जिसमें पार्टी अध्यक्ष समेत संगठनात्मक चुनावों पर निर्णय होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पांच राज्यों में कुछ महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा हो सकती है और कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जा सकते हैं।
1634362261 1
बैठक में कांग्रेस में संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष पद की तलाश पर चर्चा
वहीं इस बैठक में कांग्रेस में संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष पद की तलाश पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा लखीमपुर, महंगाई, किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस चर्चा कर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कई अन्य नेता शामिल हैं।
एकता और पार्टी के हितों को सर्वोच्च रखने की जरूरत : सोनिया 
वहीं सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि “कांग्रेस का हर सदस्य चाहता है कि पार्टी का पुनरुद्धार हो लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोच्च रखने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि “हमने 30 जून तक कांग्रेस के नियमित अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक रूपरेखा तय की थी लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस समयसीमा को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया गया। आज हमेशा के लिए स्पष्टता लाने का मौका है।”
साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी जी को जनता की तड़प, दर्द, बेचैनी ना दिखाई देती है
आज होने वाली बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी से मुलाकात की। वहीं बैठक से पहले कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि “साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी जी को जनता की तड़प, दर्द, बेचैनी ना दिखाई देती है, ना सुनाई देती है। अब उन्हें सोते-जागते इस बात की चिंता रहती है कि मित्रों का भला कैसे किया जाए। जनता अपने साथ हुए छल और धोखे को कभी माफ नहीं करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।