Pregnant Waitress News: दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनका दिल बहुत बड़ा होता है। वह प्रत्येक उस शख्स की मदद करते है जो जिन्हें इसकी जरूरत होती है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कस्टमर प्रेगनेंट वेट्रेस को एक लाख रुपये टिप में देता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला वेटर रेस्टोरेंट में खाना सर्व कर रही है। वह कस्टमर से कुछ बात करती है। इसके बाद कस्टमर अपने पास से नोटों का एक बंडल महिला वेटर को देता है। महिला उसे लेने से मना करती है। लेकिन फिर कस्टमर उसे पैसे देता है। ये देखकर महिला काफी इमोशनल हो जाती है। ये ही नहीं वो महिला इतनी ज्यादा भावुक हो जाती है कि कस्टमर को गले से लगा लेती है।
Pregnant Waitress News: इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @goodnews_movement ने शेयर किया है साथ ही लिखा, पिछले साल मिस्टर कारमेन और दोस्तों ने मिलकर इस वेट्रेस को सरप्राइज देने के लिए पैसे इकट्ठा किए, जिन्होंने बाद में स्थानीय मीडिया को बताया कि यह एक अकेली माँ के लिए अविश्वसनीय रूप से मददगार था, जिसे बच्चे को जन्म देने के बाद कलाई की सर्जरी के लिए समय निकालने की ज़रूरत थी।
बता दें, इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं, लोग इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये वीडियो देखना बहुत पसंद है। लोग खुद को अच्छा दिखाने के लिए ऐसा नहीं करते बल्कि यह दिखाने के लिए करते हैं कि यहां कुछ अच्छा है’। वहीं कई लोगों ने मदद करने के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर सवाल किए हैं।