कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में संक्रमण से नहीं गवाई जान, 781 लोगों ने लगवाया टीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में संक्रमण से नहीं गवाई जान, 781 लोगों ने लगवाया टीका

देशवासियों के लिए राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण किसी व्यक्ति की मृत्यु

देशवासियों के लिए राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,31,888 बरकरार है। इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 781 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,29,668 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
। सक्रिय मामलों की संख्या 54 घटकर 2,501
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,92,648 है। सक्रिय मामलों की संख्या 54 घटकर 2,501 रह गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ 240 बढ़कर 4,44,58,259 पर पहुंच गया है।
कोरोना के मामलों में कमी पायी गई
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में 11 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में पांच-पांच, राजस्थान में चार, पंजाब और तेलंगाना में तीन-तीन, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पुड्डुचेरी में दो-दो, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा और मेघालय में एक-एक मामला बढ़ है। पिछले 24 घंटे में बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।