कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए 6594 नए मामले, चार हज़ार से अधिक लोग हुए ठीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए 6594 नए मामले, चार हज़ार से अधिक लोग हुए ठीक

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6594

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6594 नए मामले सामने आए हैं।हालांकि बीते रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना केस की संख्या में 18 फीसदी की कमी देखी गयी है। पिछले 24 घंटे में 4,035 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में अभी कोरोना के 50 हजार 548 एक्टिव केस हैं। 
दिल्ली में कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए
भारत में प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी है। भारत में अभी तक 195 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 लाख 21 हजार 873 लोगों की टेस्टिंग की गई है। कोरोना से अब तक देश में 4 करोड़ 26 लाख 61 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं
वहीं बीते रविवार को 735 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को दिल्ली में 495 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना के चलते सोमवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी 2561 मामले सक्रिय हैं। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1885 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 774 मरीज ठीक हुए. महाराष्ट्र में 17 हजार 480 मामले सक्रिय हैं। वहीं बीते रविवार को कोरोना के 2946 मामले सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।