कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में संक्रमण के 6,155 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में संक्रमण के 6,155 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है। 
Delhi Reports 429 New Covid-19 cases, Biggest Single-Day Rise In Over Seven  Months | India News | Zee News
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।
At 26%, Big Jump In Covid Positivity Rate In Delhi, 509 New Cases
वेबसाइट के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।