COVID-19 4th Wave: एक्सपर्ट्स ने 40 दिन बाद कोरोना केस के लिए बताए अहम, जानिए कब आएगी 4th लहर ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

COVID-19 4th wave: एक्सपर्ट्स ने 40 दिन बाद कोरोना केस के लिए बताए अहम, जानिए कब आएगी 4th लहर ?

चीन में कोरोना से तबाही मच रही है और ये जल्द एशिया तक भी फैलने के अनुमान है

चीन में कोरोना से तबाही मच रही है और ये जल्द एशिया तक भी फैलने के अनुमान है और अगर महामारी एशिया तक आती है तो भारत में भी जल्द कोरोना का नया वैरिएंट दस्तक दें सकता है। ऐसे ही एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि जब भी कोरोना दुनियाभर में फैलता है तो उसके करीब 40 दिन बाद तक वो वैरिएंट भारत में भी एक्टिव होना शुरू हो जाता है। बता दें भारत में भी चौथी लहर का खतरा बढ़ गया है।
 एक्सपर्ट्स ने 40 दिन बाद कोरोना केस के लिए बताए अहम
 एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि अगले 40 दिन बहुत मुश्किल होने वाले हैं, क्योंकि जनवरी में मामले बढ़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताय गया है कि अगले 40 दिन बहुत जरुरी हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर नई लहर आती भी है तो भी न तो मौतों की संख्या बढ़ेगी और या नहीं लोगों को अस्पतालों में भर्ती होना होगा। कहा गया हैं कि एक कि अक्सर जब भी जब पूर्वी एशिया में कोरोना बढ़ता है तो उसके 30-35 दिन बाद भारत में भी नई लहर शुरू हो जाती है। 
भारत में भी चौथी लहर का खतरा बढ़ा 
नजर अब हम तीसरी लहर के ट्रेंड पर डाल लेते हैं सूत्रों के मुताबिक 27 दिसंबर 2021 से तीसरी लहर शुरू हुई और जब कोरोना के नए केस लगभग 500 थे और 21 जनवरी को इसका पीक आया क्योंकि उस दिन 3.47 लाख मामले सामने आए थे। 2021 में  27 दिसंबर से कोरोना केस लगातार काफी बढ़ने शुरू गया थे और उसके बाद लॉकडाउन जनवरी कि शुरुआत में लगा दिया गया था। ऐसे में अब देखा जाए तो भारत में कोरोना केस फिलहाल 250 के करीब और बढ़ने की रफ्तार भी फिलहाल कम हैं परन्तु जल्द ही ये केस बढ़ सकते हैं जैसे कहा गया हैं कि कोरोना की नई लहर भारत आने में 30 से 35 दिन का समय लग सकता हैं तो भारत में भी जनवरी के आखिरी या जनवरी के बीच में नई लहर आ सकती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।