भारत में बना कफ सिरप एक बार फिर चर्चा में आ गया हैं। बता दें उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है। अब उज्बेकिस्तान के इस दावे के बाद भारत सरकार अलर्ट है। केंद्र की सरकार ने उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत को इंडियन कफ सिरप से जोड़ने के बाद हताहत होने वाले बच्चों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। ये दवा की कंपनी नोएडा की बताई जा रही है।
दवा की कंपनी नोएडा की बताई जा रही
उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि गाम्बिया में इसी तरह की घटना की सूचना मिलने के महीनों बाद एक भारतीय दवा कंपनी की ओर से निर्मित दवाओं का सेवन करने से देश में 18 बच्चों की मौत हो गई है और इसी कारण भारत ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत को नोएडा स्थित दवा निर्माता के सिरप से जोड़ने के दावे के बाद जांच शुरू कर दी है।सूत्रों के अनुसार सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने यूपी ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से भी संपर्क किया है ताकि दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जा सके।
हैरान कर देने वाली बात ये हैं कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह सिरप भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है। इन्ही सब वजहों के कारण सरकार ने इस बार भी जांच को तेज कर दिया हैं, जिससे पता चला सके कि आखिर दिक्कत दवाई में है या ये भारत को बदनाम करने की एक और नई साजिश हैं।