Coronavirus Update: बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1259 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हजार से कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Coronavirus Update: बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1259 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हजार से कम

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर भले ही कम हो रहा है, लेकिन इसका खतरा अभी भी बरकरार है। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1259 नए केस सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई। कल कोरोना के 1270 केस दर्ज किए गए थे और 31 लोगों की मौत हुई थी। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। 
महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 70 हुई 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 1 हजार 705 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 हजार 378 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 70 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 85 हजार 534 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 21 हजार 982 लोग संक्रमित हुए हैं। 
वैक्सीन की 183 करोड़ 53 लाख 90 हजार 499 डोज़ दी जा चुकी हैं 
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 25 लाख 920 हजार 407 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 183 करोड़ 53 लाख 90 हजार 499 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,27,30,034) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।