महाराष्ट्र में 100 के पार तो दिल्ली में शतक के करीब Omicron, देश में 415 हुआ कुल आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में 100 के पार तो दिल्ली में शतक के करीब Omicron, देश में 415 हुआ कुल आंकड़ा

देश में ओमीक्रॉन का कुल आंकड़ा शनिवार सुबह तक 415 पहुंच गया है। महाराष्ट्र में वैरिएंट 100 से

देश में ओमीक्रॉन (Omicron ) वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। महाराष्ट्र में यह वैरिएंट शतक लगा चुका है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शतक के करीब है। देश में ओमीक्रॉन का कुल आंकड़ा शनिवार सुबह तक 415 पहुंच गया है। ओमीक्रॉन के खतरे को भांपते हुए राज्यों सरकारों ने कोरोना नियमों में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले 415 पहुंच गए हैं। जिसमें से 115 मरीज ठीक हो चुके है। वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है। राज्य में अब तक 108 केस की पुष्टि हुई, जिसमें से 42 ठीक हो चुके हैं।
Image
दिल्ली में भी ओमीक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 79 लोगों में वैरिएंट की पुस्टि हुई, जिसमें से 23 रिकवर हो चुके हैं। गुजरात में सामने आए 43 मरीजों में से 5 ठीक हो चुके हैं। वहीं तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं।

देश में ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के 7 हजार से अधिक केस की पुष्टि, इतने मरीजों की हुई मौत

ओमीक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए महाराष्ट्र में BMC ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर बैन लगा दिया है तो वहीं मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा, गुजरात, यूपी समेत दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नाईट  कर्फ्य घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।