देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ नीचे की ओर गिरता जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के नए मामलों में हो रही गिरावट के चलते देश में अब एक्टिव केस की संख्या 63 हज़ार रह गई है। वहीं कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,57,477 हो गई। वहीं, 289 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,878 पर पहुंच गई।
कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट के चलते देश में एक्टिव केस की संख्या 63,878 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी रहा। पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 11651 मरीजों के बाद देश में अब तक 4,23,78,721 मरीज रिकवर कर चुके हैं।
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चली गई थी।