महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, संक्रमण के 46,197 नए मामले दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, संक्रमण के 46,197 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,197 नए मामले सामने आए जिसमें ओमीक्रोन के 125 मामले

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,197 नए मामले सामने आए जिसमें ओमीक्रोन के 125 मामले शामिल थे।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से 37 मरीजों की मौत हो गई।विभाग ने कहा कि वर्तमान में 24,21,501 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और 3,391 अन्य मरीज संस्थागत पृथक-वास में हैं।
महाराष्ट्र में 95 फीसदी बिस्तर खाली – स्वास्थय मंत्री 
इस दौरान 15,440 ठीक हुए। सक्रिय मामले 22,103 हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में पाजिटिवटी रेट 23.5 फीसद है, लेकिन रायगढ़, पुणे, नासिक, नांदेड़ जैसे जिलों में पाजिटिवटी दर बहुत अधिक है। हाई पाजिटिवटी रेट के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम है और राज्य में 95 फीसद बिस्तर खाली हैं।
24 से खोले जांएगे विधार्थी स्कूल – वर्षा गायकवाड़
महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने 15 फरवरी तक स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज बंद रखने का निर्देश दिया है। कोरोना केस घट रहे तो राज्य सरकार ने एक बार फिर स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि राज्य में 24 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।