चीन में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे है और ये केस केवल मुश्किल चीन के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी है। भारत सरकार भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले केवल चीन में ही नहीं, दुनिया के बड़े-बड़े देशों में दिखाई दे रहे हैं जैसे अमेरिका, ब्राजील। जिसकी वजह से स्थिति और भी डरा देने वाली है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट BF-7 के मामले इस बार खतरा बन रहे हैं जोकि आने वाले समय में भारत के लिए मुश्किल साबित हो सकते है। बता दें भारत के ज्यादातर देशों के साथ व्यापारिक सम्बन्ध और साथ ही साथ लोगों का लगातार विदेशों से आना-जाना कोरोना के फैलाव का मुख्य कारण है। जिसकी वजह से भारत में हालात बिगड़ने से पहले ही भारत सरकार अलर्ट मोड़ पर है।
छींक-सिरदर्द जैसे ये 16 लक्षण हो सकते है खतरनाक
जहां एक तरफ आज देश में प्रधानमंत्री PM मोदी ने भी बैठक बुलाई है तो देश के 7 मुख्य राज्यों में भी CM लैवल की मीटिंग बुलाई जा रही है। देखा जाए तो चीन की खबरे देश में खौफ फैला रही है, परन्तु सूत्रों के मुताबिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि भारत में आधी से ज्यादा जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है अब बात हम इस नए वेरिएंट के कुछ मुख्य लक्षणों की कर लेते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि नए वेरिएंट कि वजह से मांसपेशियों में दर्द, गंध ना आना, अधिक बुखार, कंपकंपी के साथ बुखार, लगातार खांसी, सांसों लेने में समस्या, भूख न लगना जैसे कुछ मुख्य लक्षण हैं।
दो गज की दूरी और मास्क अभी से हैं जरूरी
कुछ आंकड़ों का कहना हैं कि कई लोग पांच दिन बाद भी दूसरों में संक्रमण नहीं फैलाते लेकिन कुछ लोग संक्रमित होने के 10 दिन बाद तक संक्रमण फैलाते हैं, इसलिए जिन लोगों को कोई लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हें अनदेखा करने की जगह पांच दिन तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए और कम से कम 10 दिनों तक बुजुर्ग-बच्चों या बीमार लोगों से मिलने से बचना चाहिए। आखिरी में हम इतना ही कहना चाहेंगे कि भारत को चीन में बढ़ते मामलों से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी काफी जरूरी है इसलिए दो गज की दूरी और मास्क अभी से हैं जरूरी