कोरोना वायरस का कहर जारी , देश में अबतक सात की मौत ,अंतर्राज्यीय बसें, ट्रेन 31 मार्च तक रद्द और 75 जिलों में पूर्ण बंदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस का कहर जारी , देश में अबतक सात की मौत ,अंतर्राज्यीय बसें, ट्रेन 31 मार्च तक रद्द और 75 जिलों में पूर्ण बंदी

कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को बिहार में एक मरीज की जान चली गई, इसके साथ ही

कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को बिहार में एक मरीज की जान चली गई, इसके साथ ही पूरे देश में इस विषाणु से आज तीन लोगों की मौत हुई है। इस वायरस से देश में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है। 
 
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सभी यात्री ट्रेनों, अंतरराज्यीय बस सेवाओं और मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं 17 राज्यों और और दिल्ली सहित पांच केंद्र शासित प्रदेशों के 80 जिलों में पूर्ण बंदी लागू कर दी है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी। 
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और कैबिनेट सचिव के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। 
जिन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है उनमें महाराष्ट्र और केरल के 10-10, उत्तर प्रदेश और गुजरात के छह-छह, कर्नाटक और हरियाणा के पांच-पांच, तमिलनाडु और पंजाब के तीन-तीन जिले शामिल हैं। 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्य सरकार उन 80 जिलों के लिए जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए थे और लॉकडाउन किया गया है, आवश्यक सेवाओं के लिए आदेश जारी करेगी। 
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। 
उन्होंने बताया कि वे इस बात पर सहमत हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों की आवाजाही, अंतरराज्यीय बस सेवा सहित गैर जरूरी यात्री परिवहन को 31 मार्च तक प्रतिबंधित करने की जरूरत है। 
उन्होंने रेखांकित किया कि कई राज्य पहले ही इस तरह का कदम उठा चुके थे। 
सभी राज्यों के मुख्य सचिवों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू का पुरजोर तरीके से समर्थन किया। 
अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकारें स्थिति का आकलन करने के बाद लॉकडाउन किए जाने वाले जिलो की सूची को बढ़ा सकती हैं। 
उन्होंने बताया कि बैठक में उपनगरीय रेल सेवा सहित सभी रेलगाड़ियों को 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला किया गया। हालांकि, मालगाड़ी को इससे छूट दी गई। सभी मेट्रो सेवाएं भी 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। 
रेलवे के समक्ष शनिवार को तीन मामले आए थे जब पृथक रहने का निर्देश होने के बावजूद लोग यात्रा कर रहे थे। इन तीन मामलों में 12 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। 
रेलवे ने पहले ही शुक्रवार को अपनी सेवाओं में कटौती कर अधिकतर रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया था लेकिन उन रेलगाड़ियों को निर्धारित गंतव्य तक पहुंचने की छूट दी थी जो पहले ही रवाना हो चुकी थी। 
भारतीय रेल के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ मालगाड़ी को छोड़कर 31 मार्च रात 12 बजे तक कोई रेलगाड़ी नहीं चलेगी। हालांकि, उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल का सीमित परिचालन 22 मार्च अर्ध रात्रि तक जारी रहेगा। इसके बाद ये सेवाएं भी 31 मार्च रात 12 बजे तक स्थगित के लिए रद्द हो जाएंगी। 
रेलवे रोजाना 13,523 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है जिनमें 5,881 इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट्स (ईएमयू), 3,695 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन और 3,947 सवारी गाड़ी है। आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक 23 मार्च से 31 मार्च तक अनुमान है कि कुल 49,000 यात्री रेलगाड़ियां स्थगित रहेंगी। 
रेलवे ने बताया कि जो यात्री रेलगाड़ियां 22 मार्च को तड़के चार बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं वे रेलगाड़ियां अपनी यात्रा पूरी करेंगी। 
रेलवे ने सभी रेल संग्रहालयों, विरासत विथियों और विरासत पार्क को भी एहतियातन 15 अप्रैल तक बंद कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।