Coronavirus : 24 घंटे में कोविड-19 के 354 नए मामलें आये सामने, संक्रमितों की संख्या 4421 हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

coronavirus : 24 घंटे में कोविड-19 के 354 नए मामलें आये सामने, संक्रमितों की संख्या 4421 हुई

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हालात देखते हुए मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाताओं को बताया

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हालात देखते हुए मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाताओं को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 354 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक 4421 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 
लव अग्रवाल ने कहा कि सोमवार से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है और वही देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 326 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

राज्य सरकारों के अनुरोध पर बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि, केंद्र कर रही है विचार

लव अग्रवाल ने लॉकडाउन की स्थिति पर कहा ‘लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।कृपया अटकलें ना लगाएं। स्थिति को देखकर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। वे प्रतिदिन 375 अलगाव बेड तैयार कर रहे हैं और यह देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार क्लस्टर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए उत्तरदायी है। 
कोरेाना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए एक रणनीति अपना रही है। यह रणनीति विशेष रूप से आगरा, गौतम बौद्ध नगर, पठानमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में सकारात्मक परिणाम दे रही है। गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। 
गृह मंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने उचित उपाय करने और जमाखोरी और कालाबाजारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन गंगाखेडकर ने कहा अबतक कोरोना के 1,07,006 परीक्षण किए गए हैं। वर्तमान में, 136 सरकारी प्रयोगशालाएँ काम कर रही हैं और 59 निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।