भारत कोरोना महामारी की तीसरी लहर की जद से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार जारी गिरावट राहत देने वाली है। पिछले 24 घंटे में 22 हज़ार लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 300 से ज्यादा रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हज़ार 270 नए केस दर्ज होने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,28,02,505 पर पहुंच गया जबकि इस दौरान 325 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,11,230 हो गई।
विश्व में 42 करोड़ के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 58.7 लाख से ज्यादा मौत
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए है, जिसके बाद देश में अब तक 4,20,37,536 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 2,53,739 रह गई है। बात करे टीकाकरण की तो देश में अब तक 175.03 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं।