जिंदगी की जंग हारे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, राष्ट्रपति समेत पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिंदगी की जंग हारे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, राष्ट्रपति समेत पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया।  बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। 8 दिसंबर को हुए हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे, जो आज जिंदगी की जंग हार गए।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने दुःख व्यक्त किया। राष्ट्रपति भवन के हवाले से ट्वीट में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि जीवन से बहादुरी से संघर्ष करने के बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के अंतिम सांस लेने की खबर से दुखी हूं। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता की भावना और अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा । उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’


प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के निधन पर उनके परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह देश के लिए दुखद क्षण है। दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।’’


अमित शाह ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद चोटों से जूझ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।”


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, IAF पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर से हुआ दुख शब्दों से परे है। वे एक सच्चे योद्धा थे जो अंतिम सांस तक लड़ते रहे। मेरे विचार और गहरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

पैतृक गांव शोक की लहर 
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कन्हौली निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना मिलने के बाद देश के साथ उनके पैतृक गांव कन्हौली में शोक की लहर दौड़ गयी। देवरिया के लाल की सलामती के लिए लोग प्रार्थना कर रहे थे लेकिन ग्रुप कैप्टन कई दिनों से जिन्दगी के लिए चल रही जंग हार गए। 
देश के बहादुर लाल के निधन की सूचना मिलते ही देवरिया जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के उनके पैतृक गांव कन्हौली में शोक की लहर छायी हुई है तथा उनके आवास पर शोकाकुल लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और भीड़ अपने लाल को गम में शहीद के आवास पर जमा होकर शहीद को श्रंद्धाजलि दे रही हैं।
शौर्य चक्र से सम्मानित हुए थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 
शहीद वरूण सिंह के परिवार में माता,पिता,भाई के साथ पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी प्रारंभिक पढाई उड़ीसा में हुई थी और वह एनडीए की परीक्षा पासकर वायु सेना में अधिकारी बने। उनके पिता कृष्ण प्रताप सिंह आर्मी में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। 
वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुंबई में भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं। पिछले साल एक उड़ान के दौरान विमान में बड़ी तकनीकी खराबी के बाद भी कैप्टन वरुण सिंह ने विमान को हैंडल करने हुए विमान को सकुशल जमीन पर उतारा था। उनके इस अदम्य साहस के लिए उन्हें 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।