एक यूट्यूबर द्वारा गाया गया भजन हर-हर शंभू काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं अब भजन को लेकर विवाद भी समाने आ रहे है। आप सोच रह होंगे की आखिर इस भजन में ऐसा क्या है। जानकरी के अनुसार बात दें ये भजन एक मुस्लिम महिला द्वारा गाया गया है, जिसके बाद इस भजन को लेकर चर्चा है कुछ मुस्लिम संगठन भी इसका पूरजोर विरोध करते दिख रहे हैं ।
भजन को लेकर विवाद भी समाने आ रहे
ऐसे ही बता दें इस भजन को गाने वाली महिला का नाम फरमानी नाज है जिन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी सामने रख दी है। सूत्रों के अनुसार फरमानी नाज ने कहा कि उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली, मैं बच्चे का पेट पालने के लिए गाना गाती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि आज लड़कियां आत्मनिर्भर होकर समाज में जी रही हैं, वे अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ रही हैं।इतना यही नहीं अब कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला ने कहा कि हम उनके भजन उनके गाने का समर्थन करते हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेगा।
हर-हर शंभू भजन एक मुस्लिम महिला द्वारा गाया गया
आगे बता दें देवबंद के उलेमा ने फरमानी नाज के गाए ‘हर हर शंभू’ भजन को लेकर कहा कि यह शरीयत के खिलाफ है। सूत्रों के मुताबिक हालांकि, फरमानी नाज का कहना है कि वह एक कलाकार हैं और कलाकार के तौर पर हर तरह को गाना गाया है. इन दिनों सावन का महीना चल रहा है तो उन्होंने ‘हर-हर शंभू’ गीत गुनगुनाकर यूट्यूब चैनल पर डाला।