देश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में दौड़ शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीएम की गद्दी के लिए अपने आप को उचित मान रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय लोकजनशकित पार्टी(रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद पिंरस राज् ने औपचारिक तौर से कहा कि देश में 2024 के लिए लोकसभा चुनाव के लिए कोई भी उचित वैंकेसी उपलब्ध नहीं हैं, और न ही दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकता हैं।
पीएम चुनाव पर सियासी तकरार…..कौन होगा 2024 का PM
मिली जानकारी के मुताबिक राज ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री नरेंद, मोदी के मुकाबले देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई दूसरा चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज विश्व की स्थिति है उसमे प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी में ही ठोस निर्णय लेने की शक्ति है।
रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में एक अनार दस पीएम पद के दावेदार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है। महागठबंधन की सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है। राज ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार मे आपराधिक गतिविधि बढ़ गई है और लोग दहशत की जिन्दगी जी रहे हैं।इस अवसर पर रालोजपा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी एवं मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा समेत अन्य नेता उपस्थित थे।