पाकिस्तान की सरहद पार कर आई सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है, अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की प्रमे कहानी पर ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म बनाने का ऐलान किया था, इसी को लेकर सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और अमित जानी के बीच वार पलटवार शुरु हो गया है।
अभिषेक सोम की अमित जानी ने पुलिस में की शिकायत
इससे पहले अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म में लेने पर अभिषेक सोम पर धमकी देने का आरोप लगाया था, इसकी शिकायत पुलिस से ट्वीट कर दी थी, इसके बाद अभिषेक सोम ने भी नोएडा कमिश्नर को एक शिकायत पत्र अमित जानी के खिलाफ भेजा था।
अभिषेक सोम ने दी सलाह
अब अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी को पाकिस्तान जाने की हिदायत देते हुए कहा, मैंने उनके लिए कराची की फ्लाइट बुक कराई है, इस बात की जानकारी अभिषेक सोम ने सोशल मीडिया के जरिए दी है, अभिषेक ने कहा कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाए और अपनी अभिनेत्री को भी साथ ले जाए अंजू पहले से वहां है, उधर ही रहे और वहीं फिल्में बनाएं।
समाज में नफलत फैलाने का लगाया आरोप
उन्होंने अमित जानी को भाजपा और आरएसएस का एजेंट तक बताया, उन्होंने कहा कि अफसोस है कि 12 साल तक समाजवादी ने घर में ही आस्तीन के सांप को दूध पिला कर पाला, अभिषेक ने कहा कि इस तरीके की फिल्म को राजस्थान और देश में आम चुनाव से पहले बनाकर हिंदू और मुस्लिम में नफरत फैलाई जाती है, अभिषेक सोम ने यह भी कहा कि इस तरीके की फिल्मों के लिए बीजेपी दफ्तर से फंडिंग हो रही है। इस मामले पर कटाक्ष करते हुए अमित जानी ने अभिषेक सोम के इस बयान मखौल उड़ाया है, अमित जानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां ही पाकिस्तानी है, यह समाजवादी पार्टी नहीं, नमाजवादी पार्टी है।